Fitkari Ke Upay: घरेलू नुस्खे से बनाएं अपनी त्वचा को दाग धब्बों से मुक्त और चमकदार

Fitkari Ke Upay

Fitkari Ke Upay: प्राचीन समय से ही प्राकृतिक सामग्री और घरेलू उपाय का प्रयोग त्वचा की देखभाल के लिए किया जा रहा है। ऐसे में फिटकरी एक ऐसी घरेलू औषधि है जो सस्ते दामों पर उपलब्ध होती है। फिटकरी का उपयोग सौंदर्य और स्वास्थ्य दोनों के लिए किया जाता है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन उपाय है जो अपनी त्वचा की सेहत को सुधारना चाहते हैं और त्वचा को दा धब्बों से मुक्त बनाना चाहते हैं।

Fitkari Ke Upay
Fitkari Ke Upay

बता दे फिटकरी एक खनिज यौगिक है जिसमें पोटेशियम अल्युमिनियम सल्फेट के गुण मौजूद होते हैं। फिटकरी एक एस्ट्रिजेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है। यह न केवल स्किन के दाग धब्बे दूर करती है बल्कि मुंहासे को रोकने में भी मदद करती है।यह मेलनिन को कंट्रोल करती है, हायपरपिगमेंटेशन को भी दूर करती है और ऑयली स्किन के लिए तो यह वरदान है। आईए जानते हैं कैसे फिटकरी का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा की सेहत को सुधार सकते हैं

फिटकरी के इस्तेमाल से किस प्रकार बदले त्वचा की रंगत और सेहत

दाग धब्बों से छुटकारा: फिटकरी में एस्ट्रिजेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग धब्बे हल्के हो जाते हैं यहां तक के मेलानिन भी नियंत्रित होने लगता है।

त्वचा को निखरा बनाना: फिटकरी का रोजाना इस्तेमाल स्किन से डेड सेल्स हटाने का काम करता है। यह त्वचा की रंगत को सुधरता है, त्वचा को हाइड्रेट करता है एंटी एजिंग का काम करता है।

और पढ़ें: फैटी लिवर को समय रहते ही घरेलू उपचार से करें ठीक

एंटी एजिंग गुण: फिटकरी में एस्ट्रिजेंट के गुण होते हैं जो रोम छिद्रों को बंद करने और त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाने का काम करते हैं। इसका रोजाना उपयोग त्वचा से झुर्रियां दूर कर देता है।

ऑइली स्किन के लिए वरदान: फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और ऑयल कंट्रोल करने के गुण होते हैं यह पिंपल्स को घटाता है और मुंहासे के बाद पिंपल के निशान भी दूर करता है।

कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल

  • फिटकरी का इस्तेमाल आप अलग-अलग तरीके से कर सकते हैं जैसे कि फिटकरी और गुलाब जल को मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाना।
  • फिटकरी को पानी में डालकर अच्छी तरह उबालना और इसे स्प्रे बोतल में रखना ताकि टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।
  • फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाना।
  • अथवा आप फिटकरी को सीधा पानी में डुबोकर चेहरे पर लगा सकते हैं कुछ मिनट के बाद इसे धो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *