‘पहले तेरे बच्चों को गोली मारेंगे, फिर तुझे’… : यूट्यूबर Armaan Malik को मिली Death Threats पंजाब पुलिस से मांगी सुरक्षा

Armaan Malik also shared the news of the arrival of his fifth child

YouTuber Armaan Malik Receives Death Threats: मशहूर YouTuber और Bigg Boss OTT फेम अरमान मलिक (Armaan Malik) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार जानलेवा धमकी के कारण! पिछले एक महीने से उन्हें और उनके चार बच्चों को गोली मारने की भयानक धमकियां मिल रही हैं। एक Audio Clip में धमकीदाता साफ कहता है: “अपने बच्चे को बचा के रखिए, तुझे गोली बाद में लगेगी, तेरे बच्चों को पहले लगेगी।” यह सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे! अरमान मालक ने के इंटरव्यू में इस बात का खुळासा किया है. अरमान मलिक ने मंगलवार देर रात अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर यह खौफनाक ऑडियो क्लिप शेयर की और पंजाब पुलिस से फौरन सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।

अरमान मालिक ने बताया क्या है पूरा मामला?

अरमान मालिक ने बताया की धमकी देने वाले सबसे पहले 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहे थे। मना करने पर रकम घटाकर 30 लाख, फिर 1 करोड़ रुपये कर दी। अब सीधे-सीधे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एक ऑडियो मैसेज में धमकी देने वाला बोलता सुनाई दे रहा है अपने बच्चे को बचा के रखिए… तुझे गोली बाद में लगेगी, तेरे बच्चों को पहले लगेगी।” हालही में अरमान ने अपने पांचवे बच्चे के आने की खबर भी फैंस के साथ शेयर की थी.

अरमान ने सोशल मिडिया में शेयर की ऑडियो क्लिप

अरमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में ठमकि से भरा एक ऑडियो क्लिप शेयर किया और भावुक होते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई अरमान ने कहा “मैंने मेहनत से सब कुछ कमाया है। आज मेरे बच्चे और मेरा पूरा परिवार खतरे में है। मैं पंजाब पुलिस और सरकार से गुजारिश करता हूँ कि हमें तुरंत सुरक्षा दी जाए। यह लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।”अरमान की पोस्ट पर कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *