Surya Grahan 2024 Kab Hai: सोमवार 08 अप्रैल (Surya Grahan 2024 Date) को चैत्र अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह हर वर्ष दो बार लगता है, जिसमें हमें कई बातों का ध्यान रखना होता है. शास्त्रों के मुताबिक सूर्य ग्रहण के कुछ समय पूर्व सूतक काल शुरू होता है. इस वर्ष सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, जिससे पूजा-पाठ आदि के कार्य प्रभावित नहीं होंगे। इससे ये बात भी साफ़ है कि सूर्य ग्रहण के कुछ वक्त पहले लगने वाला सूतक काल मान्य नहीं होगा और इससे जुड़ें नियमों का पालन भी नहीं करना होगा। ऐसे में जानते हैं कि किन-किन जगहों पर सूर्य ग्रहण दिखाई देगा, सूर्य ग्रहण का समय और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखें-
सूर्य ग्रहण 2024 का समय
Surya Grahan 2024 Time: दरअसल, पंजाग के अनुसार 08 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण रात 09:12 बजे (First solar eclipse 2024 date and time) से शुरू होगा और आधी रात 01:20 पर खत्म होगा. वहीं, सूतक काल सूर्य ग्रहण के 10 घंटे पहले शुरू हो जाएगा और सूर्य ग्रहण के खत्म होते ही खत्म हो जाएगा।
कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण 2024?
Where will be Surya Grahan 2024 Visible: खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण निम्लिखित जगहों पर लगेगा;-
- कनाडा
- मेक्सिको
- दक्षिणी-पश्चिम यूरोप
- ऑस्ट्रेलिया
- पश्चिमी एशिया
- दक्षिणी अमेरिका
- उत्तरी अमेरिका
- इंग्लैंड
- आयरलैंड
सूर्य ग्रहण के दौरान किन बातों का ध्यान रखें?
Surya Grahan Niyam: सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है. यह एक भौगोलिक घटना है लेकिन शास्त्रों के अनुसार इसे अच्छा नहीं माना जाता है. इस दौरान हमें कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है, जैसे- इस दौरान अपना पूरा मन भजन कीर्तन में लगाना चाहिए, भोजन नहीं करना चाहिए, और ग्रहण के खत्म होने के बाद एक बार फिर स्नान करना चाहिए।