Site icon SHABD SANCHI

MP में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज

First session of assembly today

First session of assembly today

First session of assembly today: नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ, शिवराज सिंह चौहान चौथे नंबर पर बैठेंगे कमलनाथ नहीं होंगे शामिल

MP News: मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल मांगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा। चार दिवसीय इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का भी निर्वाचन होगा। प्रोटेम स्पीकर उन्हें भी शपथ दिलाएंगे।

विधानसभा में बैठने की नई व्यवस्था बनाई गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथे नंबर में बैठेंगे। कमलनाथ विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होंगे। साथ ही दिल्ली लोकसभा में घुसपैठ की घटना के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान विशेष सख्ती बरती जा रही है. विधायक सिर्फ एक ही पोस्ट पास जारी कर पाएंगे। यह सत्र 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। रविवार को विधानसभा पहुंचे प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव विधानसभा सत्र का जायजा लिया।

चौथे नंबर की सीट पर बैठेंगे शिवराज सिंह चौहान

विधानसभा में बनाई गई बैठक व्यस्था के अनुसार शिवराज सिंह चौहान चौथे नंबर पर बैठेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव बैठेंगे, दूसरे नंबर में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और तीसरे नंबर में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल बैठेंगे। पांचवें नंबर पर जयंत मलैया, 6वें नंबर पर भूपेंद्र सिंह, 7वें नंबर पर बिसाहूलाल सिंह, 8वें नंबर पर तुलसी सिलावट, 9वें नंबर पर विश्वाश सारंग, 10वें नंबर पर जयसिंह मरावी बैठेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 117वें नंबर की सीट पर बैठेंगे। उनके साथ 118वें नंबर की सीट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सिंह 120 वें नंबर पर रामनिवास रावत,121 वे नुम,बेर की सीट पर फुंदेलाल मार्को बैठेंगे। सबसे अंत में 230 नुम,बेर की सीट पर उदयपुर से बीजेपी विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल बैठेंगे।

Exit mobile version