Jammu Kashmir Elections : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बुधवार को रामबन जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। जिले के 365 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कराने के लिए मंगलवार सुबह पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। मतदान कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।
पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम। Jammu Kashmir Elections
बनिहाल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को बनिहाल हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर से और रामबन विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को जिला प्रशासनिक ब्लॉक परिसर से रवाना किया गया। दोनों जगहों पर सुबह पांच बजे से ही पोलिंग पार्टियों के सदस्य पहुंचने लगे थे। जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। Jammu Kashmir
जिले के 365 मतदान केंद्रों में से 171 मतदान केंद्र रामबन विधानसभा क्षेत्र में और 194 मतदान केंद्र बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में स्थित हैं। मतदान दलों को रवाना करने से पहले उन्हें ईवीएम, वीवीपैट मशीनें व अन्य चुनाव सामग्री वितरित की गई, जिसके बाद दलों ने मशीनों व सामग्री की जांच की। सबसे पहले दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को भेजा गया। प्रशासन ने चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात
मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। आज सभी मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा, ताकि वे समय पर अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करा सकें।
बुधवार को बनिहाल व रामबन में मतदान होगा। Jammu Kashmir Elections
मतदाता बुधवार सुबह सात बजे रामबन व बनिहाल विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव संपन्न होने के बाद दोनों विधानसभाओं के मतदान दल ईवीएम लेकर रामबन जिला प्रशासनिक ब्लॉक परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कराएंगे।
Read Also : Delhi New CM : आतिशी मार्लेना बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री , बोलीं भाजपा ने केजरीवाल पर लगाए झूठे आरोप।