Site icon SHABD SANCHI

Jammu Kashmir Assembly Election: भाजपा, कांग्रेस और NC की पहली लिस्ट जारी ,जाने कौन कहां से उम्मीदवार।

Jammu Kashmir Assembly Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। सबसे पहले बीजेपी ने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसी तरह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस ने भी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। ऐसे में आइए जानते हैं किस पार्टी ने कितने मुस्लिम और हिंदू उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस की पहली सूची जारी, किसे कहां से दिया गया मौका? Jammu Kashmir Assembly Election

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को डोरू से और पूर्व राज्य इकाई प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने कितने मुसलमानों को टिकट दिया?

कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें से उसने 9 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इन 9 में से 7 उम्मीदवार मुसलमान हैं। डोरू विधानसभा से गुलाम अहमद मीर, बनिहाल सीट से विकार रसूल वानी, देवसर सीट से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग सीट से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल सीट से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ और डोडा से शेख रियाज को टिकट दिया गया है। हिंदू समुदाय से सिर्फ दो उम्मीदवार हैं। डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत और त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी चुनाव लड़ रहे हैं।

बीजेपी ने कितने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे?

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें 10 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से आते हैं। इंदरवाल से तारिक कीन, बनिहाल से समेल भट, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, पंपोर से सैयद शौकत गयूर, राजपोरा से अर्शीद भट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, शांगस अनंतनाग पूर्व से वीर सर्राफ और कोकरनाग से चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर को टिकट दिया गया है

Read Also :Champai Soren: चंपई सोरेन ने की ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात , 30 अगस्त को होंगे भाजपा में शामिल।

Exit mobile version