First Job: पहली जॉब लगते ही युवा कुछ गलतियाँ करने लग जाते हैं जिनसे आपको बचना चाहिए क्योंकि आज के समय में नौकरी पाना इतना कठिन है ऐसे मेंज्यादातर युवाओं का सपना ही पढ़-लिखकर एक अच्छी नौकरी पाने का होता है और जब उनकी पहली नौकरी मिलती है, तो वह काफी खुश होते हैं क्योंकि वह फाइनेंशियली मजबूत हो जाते हैं.
अपनी पहली नौकरी लगने के बाद ज्यादातर युवा पैसों को ज्यादा खर्च करने लगते हैं या फिर अगर उनकी सैलरी बढ़ती है, तो भी वह अपने खर्चों के बढ़ा लेते हैं. इसलिए आपको सावधानी के साथ खर्च करने हैं. जिससे बाद में पछताना ना पड़े.
बढ़ाने लगते हैं खर्च
एक तो बड़ी मुश्किल से नौकरी लगती है उसके बाद ज्यादातर युवा पहली नौकरी के बाद अपने खर्चों को बढा लेते हैं और बड़े बड़े सपने देखने लगते हैं जैसे पहली नौकरी के तुरंत बाद Bike और Cars EMI पर खरीदना, महंगा फोन खरीदना. और कई चीजों पर बेवजह खर्च करने लग जाना. जिससे उनका वित्तीय भार बढ़ जाता है. और आगे सुधार करना भी कठिन हो जाता है.
Credit Card Use करने से बचें
आपको बताएं ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड भी ले लेते हैं. यह जानते हुए भी क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज होता है और इस पर ब्याज देना होता है. हालांकि क्रेडिट कार्ड के कुछ अपने फायदे भी हैं लेकिन जब क्रेडिट कार्ड पास होता है तो उससे बे फिजूल खर्ची होने लगती है. और वह भार हमारे जेब पर पड़ने लगता है.
Investment जरूर करें
आज के युवा हालांकि निवेश की ताकत और वित्तीय साक्षरता से वाकिफ हैं, लेकिन फिर भी अपनी पूरी सैलरी को खर्च कर देते हैं और महीने के आखिर में जेब खाली कर लेते हैं और निवेश पर ध्यान ही नहीं जाता क्योंकि जेब पर बजट ही नहीं होता है. जबकि युवाओं को अपनी सैलरी का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा एक अच्छी स्कीम में जरूर निवेश करना चाहिए.
Insurance जरूर कराएं
आज के दौर में लोग दिखावा करने से परेशान हैं हर व्यक्ति अपने को अच्छा और बड़ा आदमी दिखाने में परेशान है इसके लिए उसे चाहे ख़ुद को ही गिरवी रखना पड़ जाए ऐसे में युवा अपनी सैलरी को केवल दिखावे में खर्च कर देते है और जरूरी खर्चों को इग्नोर करते हैं. इसलिए आपको हमेशा Emergency Fund रखना चाहिए और साथ ही Health Insurance एवं लाइफ इंश्योरेंस लेकर रखें ताकि अगर कोई मेडिकल इमर्जेंसी आए तो टेंशन न हो आपका इलाज आसानी से हो जाए. इसलिए आपका इंश्योरेंस काफी जरूरी होता है.