इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार किरदार रीवा के दीपक पटेल ने निभाया है. बता दें कि दीपक इससे पहले भी उनके कई वीडियो कंटेंट यूट्यूब पर देखे गए हैं. बता दें कि दीपक हमेशा से अपने कंटेंट में कुछ अलग करते रहे हैं. इस सीरीज में लगभग 40 किरदार हैं.
First Bagheli Webseries: विंध्य के कलाकरों द्वारा बनाई गई पहली बघेली वेब सीरीज ‘सिस्टम’ 15 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी। बता दें कि बघेली में बनने वाली यह पहली वेब सीरीज है. इससे पहले बघेली में कई फिल्में भी रिलीज हुई थीं. इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार रीवा के दीपक पटेल ने निभाया है. बताया गया है ‘सिस्टम’ को बनाने का मुख्य उद्देश्य बघेली को देशभर में अलग पहचान दिलाना है. साथ ये बताना कि बघेली कलाकार कम संसाधनों पर भी बेहतर काम कर सकते हैं.
लगभग 40 किरदार हैं सिस्टम में
System Webseries: बताया गया है कि ‘सिस्टम’ वेबसीरीज में का पहला सीजन 3 एपिसोड का होगा। इसकी ज्यादातर शूटिंग रात में ही हुई है. इसमें 40 किरदार हैं. बॉलीवुड की तर्ज पर इस वेबसीरीज की शूटिंग और एडिटिंग की गई है. इसके मुख्य कलाकार दीपक पटेल शुरू से अलग और नया काम करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इससे पहले भी कई बेहतर कंटेट पर अपने वीडियो रिलीज कर चुके हैं. इस वेबसीरीज का अंदाज भी कुछ ऐसा ही अलग है.
इस वेबसीरीज के मुख्य किरदार दीपक पेटल रीवा, आफताब आलम, शुभम पटेल, प्रभाकर विश्वकर्मा, गोलू हिमांशु पटेल, अम्बर त्रिपाठी, राजा पुष्पराज सिंह, अमृता सिंह हैं. इसक़े डायरेक्टर शुभम पटेल हैं और पोस्ट प्रोडक्शन– असलम रजा, अस्सिटेंट डायरेक्टर-आशु दुबे और राकेश पटेल हैं, डीओपी– आशु दुबे, राकेश पटेल, असिस्टेंट डीओपी-रत्नाकर तिवारी, विकास पाण्डेय, धीरेन्द्र कुशवाहा, प्रवीण पटेल हैं.
इस सीरीज क़े सहायक किरदार-आदर्श मिश्रा, सावन पटेल, अंकित पटेल, आशीष पटेल, साहिल दहिया, शिरीष सोनी, कुशल केवल, राहुल बंसल, संजय पटेल, राम कोरी, रोहित सेन, शिवा गुप्ता, सोनू वर्मा, विकास सेन, संजय सेन, सोंधिया, विजय विश्वकर्मा, अर्जुन वर्मा, गोपिराय, कृष द्विवेदी, रजनीश कुशवाहा, एवं अमर सिंह हैं.
कम संसाधनों पर बेहतर काम
इस वेब सीरीज का पहला भाग 15 जनवरी को शाम 8 बजे दीपक पटेल रीवा यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। यह सीरीज आज के बढ़ते अपराधों जैसे- नशा, चोरी और गुंडई पर आधारित है। इसके कलाकरों का कहना है कि बघेली बोली और कलाकारों में जोश, जूनून और प्रतिभा की कमी नहीं है. हम कम संसाधनों के बिना भी बेहतर चीजें बना सकते हैं. कलाकारों का कहना है कि भविष्य में बघेली फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण जल्द हो, जिसमें यहां के युवाओं को रोजगार तथा अपनी बोली संरक्षित कर देश, विदेश में अपनी कला और संस्कृत को दिखाने का एक मंच तैयार हो सके. साथ ही जो भी कलाकार इस फील्ड में जाने के लिए उत्सुक हैं वो भी बेहतर चीजें सीख और समझ कर काम कर सकें।