Pakistan Firing in Jammu Kashmir : भारतीय सेवा के ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर में गोलाबारी कर रहा है। भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है। अपनी बौखलाहट में पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा को पार कर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी कर रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान ने देर रात जम्मू कश्मीर के पुंछ में गोलीबारी की जिसमें लांस नायक दिनेश कुमार (32) शहीद हो गए। भैया आम नागरिकों में मरने वालों की संख्या 16 हो चुकी है, जबकि 59 लोग घायल हैं।
पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी
1971 के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच लगातार नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तानी फ़ौज जम्मू-कश्मीर (pakistan firing in jammu kashmir) के पुंछ और अन्य जगहों में गोलाबारी कर रही है। पाकिस्तान की फायरिंग में पुंछ में 32 वर्षीय लांस दिनेश कुमार शहीद हो गए। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पुंछ में इस आक्रमण के बाद अब तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 59 लोग घायल हुए हैं।
कौन थे लांस नायक दिनेश कुमार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी फायरिंग में 32 वर्षीय लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए। लांस नायक हरियाणा के पलवल के रहने वाले थे। सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद वाली रात को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी फौज में गोलीबारी की थी जिसमें हरियाणा के जवान दिनेश शर्मा शहीद हो गए थे। शहीद जवान दिनेश शर्मा का आज उनके पत्र गांव में अंतिम संस्कार हुआ। पूरे देश निर्णय नाम आंखों से वीरता की सलामी दी।
भारतीय सेना ने कहा – हम नागरिकों के साथ खड़े
जम्मू कश्मीर में लगातार नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तानी गोलाबारी को लेकर भारतीय सेवा ने आम नागरिकों को विश्वास दिलाया है, “सेना निर्दोष नागरिकों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है, जो पुंछ सेक्टर में हमलों के शिकार हुए हैं। हमारे दुश्मनों के नापाक इरादों को आगे भी ध्वस्त किया जाएगा।”
गोलाबारी से डरकर घर छोड़ कर भागे लोग
बता दें कि पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में गोलाबारी के कारण कई घरों में आग लग गई। लगातार फायरिंग से डर कर अखनूर क्षेत्र के कई लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए। पाकिस्तानी फ़ौज की गोलाबारी से इन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए। पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच हो रही इस लड़ाई में जम्मू कश्मीर के आम लोगों के जन-जीवन को काफी नुकसान पहुंच रहा है। एलओसी से सटे बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और पुंछ जिला मुख्यालय पर तोपों से गोलाबारी की। इससे दर्जनों घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा।
पाकिस्तानी हमले में कई गांव हुई वीरान
पाकिस्तानी गोलाबारी के हमले में शिकार हुए पुंछ के राजौरी गांव के रहने वाले शैलेश कुमार ने कहा, “हम डर के मारे अपने घर छोड़कर रात में ही भाग गए। दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। मेरे घर पर भी दो गोले गिरे। इसलिए हम यहां से भाग गए। पूरा गांव वीरान हो गया था और कुछ लोग अपने पशुओं को भी अपने साथ ले गए थे।” वहीं जम्मू-कश्मीर के उरी में फायर एंड इमरजेंसी ऑफिसर शबीर उल हसन ने बताया, ‘इलाके में भारी गोलाबारी के कारण पांच वाहनों को अलर्ट पर रखा है। श्रीनगर, बारामुल्ला, सोपोर और पट्टन से इमरजेंसी वाहन बुलाए गए हैं। हमारे पास एक फोम टेंडर, पांच वाटर टेंडर और पांच फायरफाइटिंग गाड़ियां हैं।’
Also Read : पाकिस्तान की खुली पोल! भारत की एयर स्ट्राइक में मारा गया जैश-ए- मोहम्मद का कमांडर