सीधी में चुरहट हाईवे पर फिल्मी अंदाज में फायरिंग, फोटो शूट कर रहे युवकों पर हमला

Firing in film style on Churhat Highway in Sidhi

Firing in film style on Churhat Highway in Sidhi: सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम कठौतहा में हाइवे पर कार सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर सनसनी मचा दी। ठाकुर देवा निवासी आशुतोष पांडे और आशीष गौतम पर बदमाशों ने गोली चलाई, जो उस समय सड़क किनारे दो अन्य साथियों के साथ फोटो शूट कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक वरना कार वहां रुकी और उसमें से उतरे पांच बदमाशों ने बिना कुछ कहे आशीष गौतम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने फायरिंग की, जिसमें एक गोली बाइक में लगी, जिससे भगदड़ मच गई। हमले में दो लोग घायल हो गए, जबकि आशुतोष पांडे और अन्य साथी भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। पुलिस के मुताबिक, यह घटना ग्राम बदवार में एक ढाबे पर कुछ दिन पहले हुए दो गुटों के विवाद से जुड़ी हो सकती है, जिसमें आशुतोष पांडे मौजूद थे। दूसरे पक्ष को शक था कि उसी की मौजूदगी में झगड़ा हुआ, जिसकी रंजिश में यह हमला हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *