रीवा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली

Rewa

Firing between two parties over land dispute in Rewa: रीवा जिले में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने की घटना सामने आई है। फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सेमरिया थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी अशोक पाठक और राजेश सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच रविवार को कहासुनी हो गई मामूली बात को लेकर शुरू हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। इसी बीच राजेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया और लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *