Fire started in Rewa due to spark from short circuit: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलखन के गुहिया गांव में आगजनी की घटना हो गई। विद्युत तार में हुए शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से आग फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद की व्यवस्था से तत्काल आग पर काबू पाने में जुट गए और घटना की सूचना दमकल वाहन को भी दी। जिसने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किया।
जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटें खेतों में पहुंचने लगी जिससे आसपास बने मकान में रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए। आगजनी की इस घटना के दौरान खेत में काटकर रखी गई गेहूं की फसल भी जलकर खाक हो गई है, जबकि कई पेड़ों तक भी आग की लपटें पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को भी लगातार सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी भी अधिकारी का फोन रिसीव नहीं हुआ जिसके चलते करंट फैलने का भी डर था।