MP: रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, आधे घंटे की देरी से हुई रवाना

MP Train News

Rewa-Bhopal Superfast Express: इटारसी रेलवे स्टेशन पर रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गई। रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस अप्रिय घटना के कारण ट्रेन को आधे घंटे की देरी से रवाना किया गया। खराब इंजन को सावधानीपूर्वक इटारसी डिपो में खड़ा कर दिया गया है।

Rewa-Bhopal Superfast Express: इटारसी स्टेशन पर रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सुबह 6 बजे के आसपास हुई जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी। रेल कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे ट्रेन को आधे घंटे की देरी से रवाना किया जा सका। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है और खराब इंजन को इटारसी डिपो में खड़ा कर दिया गया है।

दूसरा इंजन लगाकर किया रवाना

ट्रेन का इंजन हटाकर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को यहां से रवाना किया गया। घटना के बाद ट्रेन में मौजूद यात्री और स्टेशन पर दूसरी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री भी घबरा गए थे। यह घटना सुबह 6 बजे के आसपास हुई जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी। इंजन के ड्राइवर कैब से धुआं उठने के बाद रेलकर्मियों ने आग भड़कने से पहले इसे काबू कर लिया। ड्यूटी पर तैनात लोको पायलट और अन्य रेल कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर आग भड़कने से पहले उसे काबू कर लिया।

आधे घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

इस घटना की वजह से ट्रेन अपने निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से रवाना हो सकी। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह जांच के बाद सामने आएगी। अभी खराब इंजन को इटारसी डिपो में खड़ा कर लिया गया है। आग कैसे लगी इसे लेकर अभी अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं, इसकी जांच कराई जा रही है। घटना के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने यात्रियों को इंजन से दूर रहने को कहा। घटना स्थल पर पहुंचे रेलकर्मियों और सुरक्षा जवानों ने इंजन में लगी आग बुझाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *