Rewa News: लीकेज गैस सिलेंडर से घर में भड़की आग, 30 हजार की नगदी और गृहस्थी जलकर हुई खाक

Fire broke out in the house due to leakage gas cylinder

Fire broke out in the house due to leakage gas cylinder: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा मोहल्ला स्थित वार्ड क्रमांक पाच में बुधवार सुबह तकरीबन 10 बजे गैस सिलेंडर में लीकेज होने से अचानक आग भड़क गई। जिससे घर में रखा सारा सामान सहित नगदी जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया, उसके बाद दमकल का वाहन भी मौके पर पहुंचा।

घटना के संबंध में ग्राम बहुरी बांध निवासी पीड़िता मीनू द्विवेदी ने बताया कि वह किराए के मकान में रहती हैं, जबकि उनके पति उमेश द्विवेदी बाहर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह वह अपनी बेटी और बेटे के साथ घर में मौजूद थी और खाना बना रही थी इसी दौरान अचानक गैस के सिलेंडर में आग भड़क गई। जिसके बाद वह जान बचाकर बच्चों के साथ बाहर भाग गई। इस दौरान आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया और घर के अंदर रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मीनू ने बताया कि बेटी और बेटे की फीस जमा करने के लिए वह 30 हजार नगद रखी थी, जो जलकर खाक हो गए।

वहीं जैसे ही घटना की जानकारी वार्ड पार्षद को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। साथ ही आगजनी की सूचना पुलिस को भी दी गई थी जिसके बाद दमकल का वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन उसके पहले ही आग को बुझा लिया गया था। आगजनी की इस घटना से पीड़िता को काफी नुकसान हुआ है और गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *