मतदान कराकर लौट रही बस में लगी आग, कूदकर कर्मचारियों ने बचाई जान

betul bus burning case -

बस साईखेड़ा क्षेत्र से मतदान के बाद कर्मचारियों और ईवीएम लेकर बैतूल आ रही थी। इसमें 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे। पीठासीन अधिकारी मुन्नलाल ने बताया कि पोलिंग टीम ने बस की खिड़की से कूदकर जान बचाई। कुछ टीम की मशीनें जल गईं। उनके साथ रखा सामान और बैग भी जल गए।

बैतूल में ईवीएम और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में आग लग गई। इसमें 4 ईवीएम जल गई हैं। हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास मंगलवार 7 मई रात की लगभग 11 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कर्मचारी खिड़कियों के कांच तोड़कर कूद गए।

बस साईखेड़ा क्षेत्र से मतदान के बाद कर्मचारियों और ईवीएम लेकर बैतूल आ रही थी। इसमें 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे। पीठासीन अधिकारी मुन्नलाल ने बताया कि पोलिंग टीम ने बस की खिड़की से कूदकर जान बचाई। कुछ टीम की मशीनें जल गईं। उनके साथ रखा सामान और बैग भी जल गए। छह मतदान दलों के पास बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट थीं। मेरी वीवी पैट, मत पत्र, सील वगैरह जल गईं। बस ड्राइवर प्रकाश पवार ने भी कूदकर अपनी जान बचाई।

दूसरी बस से ले जाए गए कर्मचारी

सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी भी मौके पर पहुंचे। बैतूल, मुलताई और आठनेर से दमकल टीम को मौके पर भिजवाया गया। टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, कर्मचारियों और ईवीएम को लाने के लिए दूसरी बस भेजी गई। इसके बाद उन्हें बैतूल लाया गया।

कैसे भड़की आग?

बताया जा रहा है कि बस के गियर बॉक्स में आग लगी, जो तेजी से फ़ैल गई। आग देख ड्राइवर प्रकाश ने मतदानकर्मियों को तुरंत नीचे उतरने का कहा और बस धीरे कर नीचे कूद गया। बस में मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूंडर, 277 गेहूंबारसा 1,278 गेहूंबारसा 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल मतदान केंद्र के मतदान कर्मी सवार थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पूरी घटना की रिपोर्ट बनाकर चुनाव आयोग को भेज दी गई है। चुनाव आयोग तय करेगा कि इन मतदान केंद्रों पर रिपोलिंग कराना है या नहीं।

चार बूथ की मशीनें जली हैं: कलेक्टर

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि मुलताई विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों की कुछ सामग्री जली हैं। मतदान दल सुरक्षित हैं। लोग कांच तोड़कर बस से निकले। एक कर्मचारी को चोट आई है। दो मतदान केंद्र की मशीनें सुरक्षित हैं। चार केंद्रों में से कुछ की मशीनें और वीवी पैट जली हैं। चुनाव आयोग और सीईओ मध्यप्रदेश को रिपोर्ट भेज रहे हैं। ऑब्जर्वर को भी रिपोर्ट दी है। आयोग के निर्देश के बाद चार मतदान केंद्रों को लेकर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

कलेक्टर ने आगे कहा कि बस लंबा सफर तय कर चुकी थी। अचानक स्टीयरिंग और इंजन के पास आग लगी और तेजी से फैल गई। यह सामान्य घटना है। इसके पीछे किसी की कोई दुर्भावना नहीं थी, इसलिए किसी की जिम्मेदारी भी तय नहीं कर सकते। बस भी नई थी, इसलिए ड्राइवर और बस मालिक को कोई दोष नहीं दे सकते।

8 प्रत्याशी मैदान में

बैतूल-हरदा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार 7 मई की शाम 6 बजे मतदान थम गया। यहां पर 75.72% फीसदी लोगों ने अपना मत डाला। बैतूल और हरदा लोकसभा चुनाव में 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा के डीडी उईके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *