Site icon SHABD SANCHI

सतना के टायर गोदाम में भड़की आग, धुंआ-ही-धुंआ, मौके पर पहुचे दल ने किया रेस्क्यू

सतना। एमपी के सतना में संचालित टायर गोदाम में सोमवार की शाम लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। यह घटना सतना शहर के गहरानाला इलाके की है। आग को बुझाने के लिए मौके पर रेस्क्यू दल के साथ ही फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियो को बुलाया गया और करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दूर-दूर तक दिख रहा था काला धुंए का गुब्बार

टायर गोदाम में आग लगने से काला धुआं का गुब्बार दूर-दूर तक देखा जा रहा था तो वही काला धुआ रेस्क्यू में बाधा भी बन रहा था। हालात को देखते हुए प्रशासन ने आसपास की दुकानें को खाली करवाया एवं कोलगवां थाना पुलिस ने मौके पर खड़े वाहनों को हटवाया। यह गोदाम रिहायशी इलाके में स्थित है। जानकारी के मुताबिक, सतना शहर में टायर गोदाम में आग लगने की यह तीसरी घटना है, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है।

Exit mobile version