Fire broke out from tractor silencer in Sidhi: सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नागपोखर के दादरी गांव में शनिवार सुबह करीब 11 बजे धान की मिजाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक्टर का साइलेंसर अत्यधिक गर्म होने से अचानक भड़की आग ने तेज हवा की मदद से पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते एक ट्रैक्टर, थ्रेसर और किसान शत्रुघन यादव की करीब 10 एकड़ तैयार धान की फसल जलकर राख हो गई।

किसान शत्रुघन यादव ने बताया कि वे धान कटाई के बाद मिजाई कर रहे थे, तभी ट्रैक्टर के साइलेंसर से चिंगारी निकली और आग लग गई। “आग इतनी तेज थी कि बुझाने का मौका ही नहीं मिला,” उन्होंने दुखी स्वर में कहा। इस हादसे से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
चौकी प्रभारी डी.के. रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में आग का कारण गर्म साइलेंसर और संभावित शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर तहसीलदार कार्यालय भेज दिया है, ताकि प्रभावित किसान को राहत एवं मुआवजा दिलाया जा सके। ग्रामीणों ने कृषि कार्यों में सुरक्षा उपायों की मांग उठाई है।
