रीवा के बेलहा गांव में गैस सिलेंडर में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू

Fire breaks out in gas studio in Belha village of Rewa

Fire breaks out in gas studio in Belha village of Rewa: रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहा में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। रामनरेश साकेत के घर में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम ने तत्काल कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान रामनरेश साकेत मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक वंशवर्धन तिवारी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि रामनरेश साकेत, पुत्र कौशल साकेत, निवासी बेलहा, के घर में गैस सिलेंडर के रेगुलेटर खराब होने से आग लग गई। दमकल को तुरंत सूचित किया गया, और मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया गया। रामनरेश और उनके परिवार ने सिलेंडर को घर से बाहर निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके दौरान रामनरेश के हाथ में मामूली जलन हुई। उन्हें अस्पताल में उपचार के बाद दवाइयां दी गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलेंडर से तेजी से आग निकल रही थी, और यदि समय पर कार्रवाई न होती तो विस्फोट की आशंका थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। दमकल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और दमकल ने तुरंत कदम उठाए। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड और डायल 100 की त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ा हादसा टल गया। रामनरेश का उपचार कराया गया, और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *