Site icon SHABD SANCHI

विदिशा में पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में आग, 15 फायर ब्रिगेड बुझाने में जुटीं, जहरीले धुएं से लोगों को दूर रहने की हिदायत

Fire at pesticide factory in Vidisha

Fire at pesticide factory in Vidisha

मध्यप्रदेश के विदिशा में बुधवार सुबह करीब 7 बजे यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में आग लग गई। बड़ी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग लगातार फैलती जा रही है। आग इतनी विकराल है कि इससे उठने वाला धुआं करीब 10 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा है। केमिकल की वजह से धुआं जहरीला है, जिसके चलते लोगों को इससे दूर रहने की हिदायत दी गई है। आग पर काबू पाने के लिए 15 फायर ब्रिगेड मौके पर जुटे हुए हैं। जिसमें केमिकल की आग बुझाने वाली फोम वाली फायर ब्रिगेड भी है।

इसे भी पढ़ें : पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में भड़की आग, 20 से ज्यादा दमकलों ने 11 घंटे बाद पाया काबू

जानकारी के मुताबिक यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री पूर्व विधायक और भाजपा नेता शशांक भार्गव की है। जो कि शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है। बताया जा रहा है कि यूनिकल फैक्ट्री से ही लगी यूनिटाइटेड फैक्ट्री है, जिसमें बड़ी संख्या में ड्रमों में केमिकल रखा था, जिससे यहां भी आग फैलने का डर था। जिसके चलते जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवॉल तोड़कर यूनिटाइटेड फैक्ट्री से केमिकल के ड्रमों को बाहर निकाला गया। प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली करा दिया है। इसके बावजूद यहां भीड़ जुट रही है।

Exit mobile version