Site icon SHABD SANCHI

FIR Against Orry : वैष्णो देवी में ओरी ने किया कांड, 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज 

FIR Against Orry : बॉलिवुड सिलेब्स के बीच किसी स्तर से काम नहीं सोशल मीडिया स्टार ओरहान अवत्रामणि उर्फ़ ओरी ने वैष्णो देवी में बड़ा कांड कर दिया। इसके बाद ओरी खुद बड़ी मुसीबत में फस गये। जिस होटल में ओरी ठहरे थे उसी होटल प्रशासन ने ओरी समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। ओरी के खिलाफ या मुकदमा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ। इस वीडियो में आरी कटरा में स्थित एक होटल में दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। 

Orry समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज 

सोशल मीडिया स्टार ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी (Orry) होटल कटरा मैरियट रिसोर्ट एंड स्पा में ठहरे थे। वह वहाँ दोस्तों के साथ शराब पी रहें थे। जानकारी के अनुसार वहाँ पर शराब पीना बैन है। जब ओरी का होटल के अंदर शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ तब होटल प्रशासन ने ओरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ओरी के खिलाफ पी/एस कटरा ने एफआईआर संख्या 72/25 दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस फिर में ओरी के साथ-साथ अन्य आठ लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। 

इस होटल में शराब पीना क्यों बना है? | FIR Against Orry

दरअसल, कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास जितने भी होटल है, वहां पर शराब पीना और मांसाहार करना वर्जित है। क्योंकि देवी वैष्णो देवी का मंदिर होने की वजह से यहां पर मांस खाने और शराब पीने की अनुमति नहीं दी जाती है। होटल प्रशासन ने बताया कि आरी को इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी। इसके बाद भी ओरी ने जानते-बुझते हुए होटल के अंदर शराब पी। वाटर प्रशासन ने आरोप लगाया कि ओरी ने जानबूझकर नियमों का उल्लंघन किया।

एसएसपी रियासी ने दोषियों को दिया संदेश 

बता दे कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। परमवीर सिंह (JKPS) ने दोषियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है। जल्द ही ओरी के खिलाफ पुलिस बड़ा एक्शन लेगी। जिससे धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब के उपयोग से जुड़ी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त न करने का उदाहरण स्थापित किया जा सके। इस दौरान एसएसपी रियासी ने दोषियों को कड़ा संदेश देते हुए बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि कानून का पालन न करने वालों और किसी भी तरह से शांति भंग करने की कोशिश करने वालों जो खासकर मनाही वाले स्थान पर ड्रग्स और शराब पीते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 

Also Read : Debendra Pradhan Passes Away : पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान का निधन, 84 वर्ष में ली आखिरी सांस

Exit mobile version