FIR on BS Yediyurappa :कर्नाटक के पूर्व सीएम BS Yediyurappa के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है.येदयुरप्पा बीजेपी के सीनियर नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
17 साल की लड़की के साथ उत्त्पीड़न का मामला
Yediyurappa के खिलाफ ये मामला एक महिला ने दर्ज करवाया है और आरोप लगाया है कि येदियुरप्पा ने उसकी 17 साल की लड़की के साथ यौन उत्पीड़न किया है.
2 फरवरी का मामला,14 फरवरी को दर्ज हुई शिकायत
महिला ने बताया कि पैसों की धोखाधड़ी के मामले को लेकर महिला अपनी बेटी के साथ 2 फरवरी को येदियुरप्पा के ऑफिस गयी थी जहाँ पीड़ित के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है.महिला ने शिकायत 14 फरवरी को दर्ज कराई है.
पाक्सो के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि POCSO एक्ट की धारा 8 और IPC की धारा 354(A) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
महिला इन आरोपों को लगाने की आदी,येदयुरप्पा के ऑफिस से बयान!
मामले को लेकर येदियुरप्पा के ऑफिस से बयान सामने आया है जहाँ कहा गया है कि महिला को इस तरह के इल्जाम लगाने की आदत है.येदियुरप्पा के दफ़्तर ने ऐसे कथित 53 मामलों की एक लिस्ट जारी की है जिसके मुताबिक़, शिकायतकर्ता ने पहले ही अलग-अलग लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है.
कौन हैं येदियुरप्पा?
बता दें BS Yediyurappa कई बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.साल 2021 में उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था इसके पीछे का कारण उनकी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य था.कुछ महीने पहले ही बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को कर्नाटक बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है