जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने एक किलो रसगुल्ला एवं दो पाउच गुटखा चोरी मामले में एफआईआर दर्ज किया है। जानकारी के तहत जबलपुर के सिहोर स्थित बेकरी शॉप से नकाब लगाकर पहुचे अज्ञात बदमाश ने काउटर से एक किलों रसगुल्ला एवं वहां रखे दो गुटखा पाउच चोरी करके चंपत हो गए। दुकान संचालक देवकरण दुकान का सीसीटीवी फुटेज एवं आवेदन लेकर थाने पहुचा था। उसने रसगुल्ला चोरी होने शिकायत किया और थाना की पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया है।
सीसीटीवी में पकड़ी चोरी
जानकारी के तहत दुकान संचालक देवकरण दुकान में बैठकर गहरी नींद ले रहा था। इसका फायदा उठाकर चोर रसगुल्ला और गुटखा उसकी दुकान से निकाल ले गए। वह जब सीसीटीवी को चेक किया तो देखा कि उसके दुकान में चोरी हो गई। वह थाना में पहुच कर इसकी शिकायत किया। दुकान संचालक का कहना है कि दिन दहाड़े उसकी दुकान से रसगुल्ला चोरी हो गया है। चोरी होने का उसके पास प्रमाण भी है। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके अब चोर की तलाश कर रही है।