रीवा के ज्योति किंडर गार्डन स्कूल में छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार पर प्राचार्य सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर तथ्य को जुटा रही है। बतादें कि ज्योति किंडर गार्डन स्कूल में एक छात्र ने नित्यक्रिया से कपड़े गंदे कर दिए थे, जिस पर विद्यालय स्टाफ ने उसके कपड़े उतरवाकर भीषण ठंड में खड़ा कर दिया था, इतना ही स्कूल प्रबंधन ने उससे कपड़े भी साफ करवाए थे। एक छोटे से बच्चे के साथ इस अमानवीय व्यवहार से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल के सामने प्रदर्शन करते हुए कारवाई की मांग की।
परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत अधिकारियों सहित थाने में की थी। जिस पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिसमें तीन आरोपियों को नामजद किया गया है। इनमें प्राचार्य अनिल एंटोनी, क्लास टीचर उर्वशी महिंद्रा व आया विद्यावती काछी शामिल है। इस मामले की शिकायत बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने मानवाधिकार आयोग से की थी। जिस पर मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान में लिया है। आयोग ने इस मामले में कलेक्टर व एसपी को तलब किया है। दोनों अधिकारियों को आयोग के सामने पेश होकर जवाब देना है। मानवाधिकार आयोग ने छोटे से बच्चे के साथ इस व्यवहार को लेकर काफी सख्त रुख अपनाया है। ऐसे में माना यह जा रहा है कि आने वाले समय में स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।