Site icon SHABD SANCHI

छात्राओं से छेड़छाड़ में प्रोफेसर पर एफआईआर, पत्नी है पुलिस अफसर

ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में एक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का अपराध दर्ज किया गया है। खबरों के तहत राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर पदस्थ प्रोफेसर साजन कुरियन मैथ्यु पर छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन भी छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। जिस पर प्रोफेसर के खिलाफ झांसी रोड थाना पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज किया है।

पत्नी है पुलिस अफसर

जानकारी के तहत प्रोफेसर मैथ्यु की पत्नी मध्य प्रदेश पुलिस में एएसपी के पद पर हैं, लेकिन खुद पर लगे आरोपों के चलते अब उन्हे पुलिसिया कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। असल में उनके खिलाफ विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ अभद्रता और तरह-तरह के मैसेज करने के आरोप लगाए गए है।

Exit mobile version