शहडोल में मेडिकल छात्रों पर FIR, रेस्टॉरेंट संचालक से मारपीट, तोड़फोड़ का आरोप

FIR against medical students in Shahdol

FIR against medical students in Shahdol: बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल के छह से अधिक एमबीबीएस छात्रों के खिलाफ बुधवार को सोहागपुर थाने में बीएनएस की धाराओं में FIR दर्ज की गई। छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के पास एक रेस्टॉरेंट में तोड़फोड़ की और संचालक नंदलाल नागर के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दर्जनभर छात्र मारपीट और तोड़फोड़ करते दिखे। विवाद की वजह मंथली टिफिन का बकाया भुगतान था।

संचालक द्वारा पैसे मांगने पर नाराज छात्रों ने सोमवार शाम रेस्टॉरेंट में हंगामा किया, संचालक को बंधक बनाकर सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया। पीड़ित का इलाज आईसीयू में चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *