Samay Raina का टाइम खत्म! India’s Got Latent शो पर FIR

FIR Against Samay Raina: स्टैंडप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) इस समय सभी के फेवरेट हैं, उनकी कॉमेडी स्किल्स और उनके शो India’s Got Latent को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. समय का समय इतना अच्छा चल रहा है कि उन्हें KBC में (Samay Raina KBC) जाने का मौका मिला और वहां भी कॉमेडियन ने इस सीरियस शो को कॉमेडी शो बना दिया। लेकिन उनके कॉमेडी शो के साथ सीरियस कांड हो गया है.

समय रैना के शो इंडियास गोट लेटेंट (India’s Got Latent FIR) लीगल पचड़े में फंस गया है. हो सकता है कि शो के ऑर्गनाइजर्स को अपने लेटेस्ट एपिसोड को यूट्यूब से डिलीट करना पड़े या फिर विवादित पोर्शन को कट करना पड़े. दरअसल समय रैना ने एक डेढ़ हफ्ते पहले India’s Got Latent Discarded का पहला एपिसोड अपलोड किया था, इस एपिसोड में अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक कंटेस्टेंट जेसी नबाम (Jessey Nabam India’s Got Talent) भी आई थी. जेसी नबाम ने ही शो के दौरान कुछ ऐसी बातें कह दी कि बात अरुणाचल प्रदेश सरकार तक पहुंच गई, कंटेस्टेंट के खिलाफ एक शख्स ने FIR लिखवाकर उसपर अरुणाचल प्रदेश के लोगों का अपमान करने का आरोप लगा दिया और तुरंत एक्शन लेने की मांग उठा दी.

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि कंटेस्टेंट जेसी की परफॉर्मेंस पूरी होने के बाद समय से उससे पुछा कि क्या आपने कभी कुत्ते का मीट खाया (India’s Got Latent Dog Meat Girl Video) है? इसपर जेसी ने कहा कि अरुणाचल के लोग डॉग मीट खाते हैं लेकिन मैंने कभी नहीं खाया, फिर आगे जेसी ने कहा, मेरे दोस्त डॉग मीट खाते हैं और कभी कभी तो अपने पेट डॉग को भी खा जाते हैं। ये सुनकर दूसरे जज बलराज पूछते हैं, क्या आप ये सब कहने के लिए बोल रही हैं?

India’s Got Latent Dog Meat Controversy: जब इंडियास गॉट लेटेंट के इस एपिसोड का ये क्लिप वायरल हुआ तो बवाल ही मच गया. लोगों ने सोशल मीडिया में जेसी नबाम पर अरुणाचल प्रदेश के लोगों को बदनाम करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। अरुणाचल प्रदेश के कामेंग जिले में रहने वाले राम वेली बखा नाम के एक शख्स ने शो और जेसी नबाम के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी।

वैसे समय रैना का शो ऐसा है जिसमे कोई किसी को कुछ भी बोले, कोई बुरा नहीं मानता मगर जेसी का यह कह देना कि अरुणाचल के लोग डॉग मीट खाते हैं ये बात लोगों को बुरी लग गई. और पुलिस से शिकायत कर दी गई. FIR करने वाले ने पुलिस से यह मांग उठाई है कि इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाए ताकि जेसी नबाम की तरह कोई दूसरा ऐसा न कर पाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *