Site icon SHABD SANCHI

Satna News: दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करना पड़ा महंगा! सोशल मीडिया पर चरित्र हनन के आरोप में 5 लोगों पर केस दर्ज

Satna rape victim

Satna rape victim

FIR against 5 people for revealing identity of Satna rape victim: सतना में दुष्कर्म पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया पर उजागर करने और उसके चरित्र हनन के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। कोलगवां पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई तब की गई जब पहचान उजागर होने और चरित्र हनन से आहत होकर पीड़िता ने शुक्रवार रात नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें : रीवा में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, बंगाल स्वीट्स और गोपाल डेयरी पर छापा, मिठाई के सैंपल जब्त

पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास

पीड़िता ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर उसकी पहचान और निजी जानकारी उजागर होने से पीड़िता मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। शुक्रवार रात 30 वर्षीय पीड़िता ने नींद की कई गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे चरित्र हनन से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

पुलिस कर रही गिरफ्तारी की कोशिश

टीआई सुदीप सोनी ने जानकारी दी कि पीड़िता की शिकायत के बाद साइबर टीम की मदद से तत्काल जांच की गई। जांच के आधार पर पांच लोगों को चिह्नित किया गया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान और निजी जानकारी उजागर की।जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें से फेसबुक पर मोबाइल नंबर 7000036508 के आईडी धारक, फेसबुक आईडी केसी शुक्ला, सुशील चतुर्वेदी, डीआरएक्स सुखेन्द्र एसआई और ‘सतना तक’ व्हाट्सएप ग्रुप संचालक विपिन (मोबाइल नंबर 9826341300) शामिल हैं।

    टीआई सोनी ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 72 और 356(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करना कानूनन अपराध है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Exit mobile version