हरियाणा। हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में बड़ा एक्शन सामने आ रहा है। उनकी पत्नी आईपीएस अमनीत पूरन कुमार की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत सुसाइड नोट में शामिल 14 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और एससीएसटीएक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
खुद को मारी थी गोली
बता दें कि, आईपीएस वाई पूरण कुमार का मंगलवार को अपने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित घर में शव पाया गया था। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच किया तो मामला सुसाइड का सामने आया है, क्योकि वाई पूरण कुमार ने न सिर्फ खुद को गोली मार लिए थे बल्कि उनका सुसाइड नोट भी पुलिस के हाथ लग गया और यह मामला आत्महत्या सामने आया।
अंग्रेजी में लिखा मिला है सुसाइड नोट
चंडीगढ़ पुलिस को आईपीएस वाई पूरण कुमार के मौत के बाद मौके से अंग्रेजी में लिखा आठ पेज का सुसाइड नोट और एक पेज की वसीयत मिली है। खबरों के मुताबिक, सुसाइड नोट में सात-आठ आईपीएस और दो आईएएस अधिकारियों का जिक्र करते हुए उन पर तंग करने का आरोप लगाया गया है।
इन अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज
जो खबरें आ रही है उसके तहत आईपीएस वाई पूरण कुमार के सुसाइड केस में चंडीगढ़ सेक्टर-11 के थाने में शिकायत के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी अमिताभ ढिल्लों, एडीजीपी 1997 बैच संजय कुमार, आईजीपी 2007 बैच पंकज नैन, आईपीएस 1994 बैच कला रामचंद्रन, आईपीएस 1995 बैच संदीप खिरवार, आईपीएस 1999 बैच सिबाश कविराज, पूर्व डीजीपी आईपीएस 1988 बैच मनोज यादव, पूर्व डीजीपी, आईपीएस 1988 बैच पीके अग्रवाल, आईएएस 1988 बैच टीवीएसएन प्रसाद, एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारणिया, पूर्व एसीएस राजीव अरोड़ा, आईजी मधुवन कुलिवंदर सिंह एडीजीपी, करनाल रेंज माटा रवि किरन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।