Fine will be imposed if revenue cases are not resolved within the time limit: रीवा. समय सीमा बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में तत्परता बरतें। किसी भी विभाग को सी या डी श्रेणी में नहीं रहना चाहिए। कहा कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समाधान ऑनलाइन के राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने का भी निर्देश दिया।
कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के तथ्यपरक जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सीएमएचओ को निर्देशित किया कि संबंधित बीएमओ के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें। कलेक्टर ने पीएचई विभाग राजस्व विभाग में हुजूर तहसील में लंबित शिकायतों पर कहा कि यह ठीक नहीं है। अभियान चलाकर निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी तहसील ए श्रेणी से नीचे न रहे अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर ने पीडीएस अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के ईकेवायसी कराने के निर्देश दिये। उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर छाया, पानी सहित अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत जिन कार्यों के टीएस एवं एएस शेष हैं उन्हें 25 मई तक अनिवार्यतरू जारी करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय सहित समस्त एसडीएम, जनपद के सीईओए, तहसीलदार तथा विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।