Site icon SHABD SANCHI

रीवा नगर विजयादशमी उत्सव समिति ने उड़ाई लाखों की राशि! जानिए कैसे हुआ खुलासा

Financial scam exposed in Rewa Nagar Vijayadashami Utsav Samiti

Financial scam exposed in Rewa Nagar Vijayadashami Utsav Samiti

Financial scam exposed in Rewa Nagar Vijayadashami Utsav Samiti: रीवा शहर में दशहरा पर्व के आयोजन के लिए गठित नगर विजयादशमी उत्सव समिति में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। समिति के सदस्य राजनारायण मिश्रा ने अध्यक्ष प्रकाश तरानी और कोषाध्यक्ष अमित डिगवानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए ऑडिट रिपोर्ट पेश की है।

यह भी पढ़ें : रीवा का श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रचेगा इतिहास, बिना डेंटल कॉलेज के शुरू होगी पीजी की पढ़ाई

मिश्रा का दावा है कि समिति ने सैलरी मद में 3 लाख 26 हजार रुपये और स्वच्छता कार्यक्रम में 1 लाख 87 हजार रुपये का व्यय दर्ज किया है, जबकि धार्मिक आयोजन के लिए बनी स्वयंसेवी संस्था में सैलरी का कोई प्रावधान नहीं है। हैरानी की बात यह है कि दशहरा और भरत मिलाप जैसे प्रमुख आयोजनों में हुए खर्च तथा जनसहयोग से प्राप्त राशि का हिसाब ऑडिट रिपोर्ट में शामिल ही नहीं किया गया है। मिश्रा ने आगे खुलासा किया कि समिति नियमों के विरुद्ध दो बैंक खातों का संचालन कर रही है, जो उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

समिति के सदस्य ने इस मामले की गहन जांच कराने की मांग की है तथा आर्थिक गबन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने दशहरा आयोजन को प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में संपन्न कराने कराने की मांग भी उठाई है। बताया जा रहा है कि समिति द्वारा आयोजित उत्सवों के लिए टेंट, लाइटिंग, सजावट एवं प्रचार-प्रसार हेतु खुले तौर पर टेंडर प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए तथा सबसे कम दर वाले को कार्य सौंपा जाना चाहिए, लेकिन समिति मनमाने ढंग से अपने चहेतों को काम देकर उन्हें लाभ पहुंचाती है। स्थानीय लोगों ने दबी जबान में आरोप लगाया है कि चंदे के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जाती है, लेकिन रसीदें तक नहीं काटी जातीं और प्राप्त धनराशि को खुर्द-बुर्द कर दिया जाता है। उनका कहना है कि ऐसे क्रियाकलापों से शहर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावनाएं आहत होती हैं।

Exit mobile version