Site icon SHABD SANCHI

Financial Planning से पूरे होंगे, World Tour और ख़ुद के घर के सपने!

Personal Finance: आज के महंगाई के दौर में सपनों को पूरा करना इतना आसान नहीं है. हर कोई अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए छोटे छोटे कदम उठाते है, लेकिन सबसे जरूरी है फाइनेंशियल प्लानिंग जो हर किसी की जिंदगी में होना ही चाहिए. अक्सर आप हम मे से ही कई ऐसे लोग होते हैं जिनकी आय बहुत ज्यादा नहीं होती है लेकिन उनकी फाइनेंशियल प्लानिंग अच्छी होती है और वो उसी के बल पर अपने सपनों को पूरा कर लेते हैं.

What is Financial Planning? (फाइनेंशियल प्लानिंग क्या है?)

आज सबसे पहले आपको यह बता दें की फाइनेंशियल प्लानिंग क्या है दरअसल अपने पैसे रुपये को अपने गोल के हिसाब से मैनेज करना ही फाइनेंशियल प्लानिंग है. अपने भविष्य की जरूरत के लिए अपने पैसे को उस हिसाब से तैयार करना, अपने गोल्स को पूरा करने के लिए प्लान बनाना. जैसे कि Education, career, health के लिए हम प्लान करते है, वैसे ही पैसे के लिए भी प्लानिंग जरूरी है.

Financially Independent बनें

गौरतलब है कि, अगर आप भी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बनना चाहते हैं, तो फाइनेंशियल गोल्स को समझे और अपने गोल्स को पूरा करें. आपका गोल्स कुछ भी हो सकता है जैसे कि Emergency Fund, अपने सपनो का घर, World Tour Trip, बच्चों की एजुकेशन प्लान, Retirement planning यानी जब आप पैसे न कमा रहे हो तो भी आपकी जरूरतें पूरी होते रहे. जब आपके गोल्स आपको क्लियरली दिखाई देंगे तो आप अपने पैसे को सही तरीके से मैनेज कर पाएंगे. और फाइनेंशियल तौर पे फ्री हो पाएंगे.

Financial Planning की जरूरत क्यों?

आज आपको बता दें कि, अगर हम फाइनेंशियल प्लानिंग नहीं करेगें तो अपने पैसे को ऐसी कहीं भी बेवजह की जरूरतों और फालतू के खर्च करते रहेगें और कुछ नहीं बचेगा. वहीं अगर आप फाइनेंशियल प्लानिंग करेगें, हर महीने अपने पैसे को निवेश करेगे तो एक दिन इतना पैसा होगा कि आप अपने गोल्स को पूरा कर पाएंगे.

Financial Goals Set करें

Financial planning की शुरुआत आपके गोल्स से ही होती है आपको अपने आने वाले भविष्य के लिए गोल्स बनाने होंगे और उन गोल को पूरा करने में जो पैसा लगने वाला होगा उसका हिसाब करके आपको उतना पैसा सुरक्षित रखना होगा ताकि जब वो गोल पूरा करने का समय आए तो आप उस पैसे का उपयोग करके गोल्स अचीव कर लें.

Exit mobile version