Financial Deadline Alert: 31 December से पहले पूरे करें ये Financial Tasks, वरना होगा बड़ा नुकसान

Financial Deadline Alert 31 December Important Tasks Money Loss

Financial Deadline Alert: इस साल के अंतिम महीने में अक्सर लोग त्योहार छुट्टियां और नए साल की तैयारी में व्यस्त हो जाते हैं लेकिन इसके बीच एक बेहद जरूरी बात लोग भूल जाते हैं वह है,Financial Deadline. अगर आपने भी 31 सितंबर 2025 से पहले कुछ जरूरी फाइनेंशियल कामों को पूरा नहीं किया है तो आपको भी भारी नुकसान के साथ-साथ जुर्माना एवं कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ITR Filing, Time Over होने से पहले पूरा करें

अगर आपने 15 सितंबर तक अपना Income Tax Return (ITR)*नहीं भरा, तो अब आपके पास आखिरी मौका है। 31 दिसंबर तक आप Belated ITR भर सकते हैं अगर आप 31 दिसंबर तक ITR नहीं भरते हैं तो देर होने पर ₹1,000 से ₹5,000 तक जुर्माना लग सकता है।

टैक्स बकाया होने पर ब्याज भी देना पड़ेगा

अगर सीधी भाषा में कहा जाए तो अभी भी थोड़ा समय निकालकर फाइल कर दिया जाए तो बाद में किसी प्रकार के टैक्स के झंझट से आप बच सकेंगे।

ITR Correction का मौका, Revised Return

कई बार लोग जल्दी में रिटर्न भरते समय कई प्रकार की गलतियां कर देते हैं अगर आपने भी किसी प्रकार की गलती की है तो 31 दिसंबर से पहले Revised ITR फाइल कर इसे आप ठीक कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया काफी सरल होती है कई प्रकार की गलतियों के कारण भविष्य में नोटिस आने का खतरा भी इससे कम हो जाता है।

Updated ITR (ITR-U), पिछली गलतियों को सुधारने का आखिरी विकल्प

अगर आपने पहले वाली रिटर्न में किसी प्रकार की गलती की है या फिर अपनी इनकम को छुपा रखा है तो सरकार ने आपको अभी भी मौका दिया है आपको एक्स्ट्रा टैक्स भरना होगा। इसके साथ में 25 प्रतिशत से 50% तक एक्स्ट्रा पेनल्टी भी लगेगा। जिसका मतलब है कि नुकसान को रोकने के लिए अभी कदम उठाना बेहतरीन है।

PAN-Aadhaar Linking, नहीं किया तो रुक जाएगी Financial Services

अगर अभी तक आपने अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं किया है तो इस साल के अंत होने से पहले कर ले क्योंकि यह लिंक ना होने पर पेन इनएक्टिव हो जाएगा और बैंकिंग, निवेश, लोन आदि जैसे काम रुक सकते हैं। ITR फीलिंग करके 2 मिनट का काम करके आप एक साल की दिक्कत से निकाल सकते हैं।

Advance Tax Payment: Business वालों के लिए जरूरी

अगर आप बिजनेस फाइनेंसिंग और सेल्फ एंप्लॉयड है तो 15 दिसंबर तक एडवांस टैक्स की किस्त जमा कर दे, देर होने पर ब्याज और पेनाल्टी दोनों लग सकता है। यह छोटी सी गलती आपका बड़ा खर्चा बचा सकती है।

TDS और Declaration से जुड़ी जिम्मेदारियाँ

कुछ लोगों को दिसंबर तक TDS Certificate जारी और Declaration Form जमा करना
जरूरी होता है। अगर आप इस कैटेगरी में आते हैं तो समय रहते इस काम को पूरा कर ले।

अगर ये काम नहीं किए तो क्या होगा?

Financial Deadline के तहत अगर आईटीआर जमा नहीं होता है तो आपको
High Penalty, Legal Notice, PAN Block, Investment रोक दी जाएगी, Tax Refund Delay, Worst Case में Financial Transaction फेल आदि होने का खतरा हो सकता है या छोटी सी असावधानी आपके लिए बड़ा फाइनेंशियल खतरा हो सकती है।

Last Minute Smart Tips

पोर्टल बार-बार बिजी रहता है इसलिए इसमें इंतजार ना करें पहले पेन और आधार को लिंक करें उसके बाद itr फीलिंग करने से पहले फॉर्म 26 as और ais चेक कर ले। अगर किसी भी प्रकार का डाउट है तो टैक्स एक्सपर्ट से पूछ ले।

Financial Deadline मिस करने की गलती न करें

31 दिसंबर 2025 सिर्फ साल का आखिरी दिन नहीं, बल्कि आपके लिए एक Financial Deadline भी है, जो लोग समय रहते अपने दस्तावेज पूरे कर देंगे वे पेनल्टी से बचेंगे, डॉक्यूमेंट क्लियर रहेंगे, नए साल में बिना तनाव से शुरू कर पाएंगे ये एक छोटा काम आपको हजारों रुपये के नुकसान से बचा सकता है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *