Final inspection of railway track from Govindgarh to Baghwar done: रीवा-सिंगरौली रेल परियोजना का एक और चरण पूरा हो गया है। गोविंदगढ़ से बघवार तक बिछाए गए रेलवे ट्रैक का मंगलवार को निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त मध्य वृत्त मुबई मनोज अरोरा ने किया। रेलवे ट्रैक पर इस दौरान 110 किमी की गति से ट्रेन दौड़ाई गई। जिसमें ट्रैक को उपयोग के लायक पाया गया।
निरीक्षण के दौरान संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े सभी उपकरणों, ओएचई लाइन, सिग्नलिंग और अन्य तकनीकी पहलुओं का भी जायजा लिया गया। साथ ही 3.5 किमी की टनल का निरीक्षण करते हुए उसके मेजरमेंट, लाइटिंग, ट्रैक एलाइनमेंट का निरीक्षण एवं टनल में ऑक्सीजन के लेवल एग्जास्ट मशीन का भी निरीक्षण किया। अरोरा ने गोविंदगढ़ के साथ-साथ बाघवार स्टेशन के यार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीआरएस के साथ पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एमएस हाश्मी एवं जबलपुर मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रिंस विक्रम, सीनियर डीएसटीई आलोक तिवारी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अमित साहनी मौजूद रहे।
80 किमी की है रेलवे लाइन
बतादें कि ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन की कुल दूरी 540 किमी है। इसमें सीधी से सिंगरौली में 80 किमी रेलवे ट्रैक निर्माण होना है। गोविंदगढ़ से बघवार तक 14 किमी ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सीधी में एक गांव को छोडकर शेष में भूमि अधिग्रहण पूर्ण हो चुका है, जबकि सिंगरौली में अभी भू अधिग्रहण में पेंच फंसा है।