मंडलेश्वर। एमपी के निमाड़ में फिल्मी सितरों का जमावड़ा रहा है। यहां के नर्मदाघाट पर फिल्म की सूटिंग की गई है। ड्रीम वर्ल्ड मूवी प्रोडक्शन के द्वारा यहां पर नीली शर्ट खाकी पेंट फिल्म की शूटिंग की गई है। बेंगलुरु के निर्देशक गंगाधर के नेतृत्व में उनकी टीम ने नर्मदाघाट पर फिल्म को फिल्माया गया है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार जिम्मी शेरगिल और गोविंद नामदेव के बीच कई दृश्य फिल्माए गए। शूटिंग के दौरान साधारण पहनावे में कलाकार नजर आए।
पिता-पुत्र के वैचारिक चर्चा को दर्शाया गया है
एमपी में जिस फिल्म की शूटिंग हुई है उसमें पिता-पुत्र के बीच एक गहन और वैचारिक चर्चा का दृश्य शूट किया गया, जिसमें दोनों कलाकारों के अभिनय ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म की शूटिंग इससे पहले महेश्वर के मेहतवाड़ा में भी की जा चुकी है। दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म इस प्रोजेक्ट में अभिनेत्री पूजा गौर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण हर्ष दवे की देखरेख में हो रहा है। गोविंद नामदेव जहां पिता की गंभीर भूमिका में हैं, वहीं जिम्मी शेरगिल उनके बेटे के रूप में स्क्रीन साझा कर रहे हैं।
नदियों के स्वच्छता को फोकस करती है फिल्म की स्टोरी
एमपी में फिल्माई गई फिल्म ऐसी है जिसमें एक मास्टर आदिवासी छात्रों को नदियों की स्वच्छता अभियान पर समझाईश देते हुए नदियों के संरक्षण पर फोकस है। दरअसल नर्मदा घाट की स्वच्छता और यहां की सुदरता फिल्म निर्माताओं को पसंद आ रही है। फिल्म की शूटिंग करने पहुचे डायरेक्टर एवं उनकी टीम इस घाट को देखकर प्रसन्न नजर आई।

फिर आऊंगा मंडलेश्वर
फिल्म की शूटिंग के बीच अभिनेता जिम्मी शेरगिल ने नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे से मुलाकात किए। उन्होने नर्मदा की इस निर्मल धारा प्रवाह और घाट की स्वच्छता की तरीफ करते हुए प्रसन्न व्यक्त किए। यही नही उन्होने कहा कि वे फिर यहां आऐगें। उन्होंने कहा नर्मदा घाट की निर्मलता और यहाँ का प्रबंधन काबिले तारीफ है, मेरा मन है कि मैं यहां दोबारा आऊं। नर्मदा की निर्मलता से मुग्ध होकर उन्होंने दो बार स्नान किया। जानकारों का मानना है कि खाकी और नीले रंग का यह कास्ट्यूम थीम फिल्म की कहानी में सादगी और यथार्थवाद को दर्शाता है। नर्मदा के तट पर सितारों की मौजूदगी से स्थानीय प्रशंसकों में भारी उत्साह देखा गया।
