Site icon SHABD SANCHI

Film Sarfira Review ; लम्बे समय के बाद अक्षय का कमाल, जानिए फिल्म सरफिरा का रिव्यू

film sarfira review

film sarfira review

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा आज यानि 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म सरफिरा बिजनेसमैन जी. आर गोपीनाथ पर बायोपिक बनायीं गयी है। फिल्म सरफिरा की स्ट्रगलिंग स्टोरी दर्शको को पसंद आ रही है साथ ही फिल्म का इमोशनल सीन लोगों के दिल को छू रहा है। फिल्म को सुधा कोंगरा प्रसाद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म सरफिरा एक रियल इवेंट बेस्ड स्टोरी है और ये फिल्म उड़ान की रीमेक है इसके बाद भी लोग इस फिल्म को सराह रहे है और फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दर्शको ने फिल्म की स्टोरी, एक्टिंग, डायरेक्शन और इमोशनल सीन्स की खूब तारीफ की। अक्षय की पिछली कई फिल्मो को दर्शको ने प्यार नहीं दिया था। और कई फिल्मे तो फ्लॉप भी रही पर फिल्म सरफिरा को पसंद भी कर रही है और सराह भी रहे हैं ।

फिल्म सरफिरा में लोगो को क्या पसंद आ रही है?

फिल्म में दर्शको को अक्षय कुमार की एक्टिंग, राधिका मदान के साथ की केमेस्ट्री, परेश रावल का रोल और फिल्म के इमोशनल सीन्स बहुत अच्छे लग रहे हैं साथ फिल्म की स्टोरी लोगो के दिल को छू रही है स्टोरी में आम आदमी के स्ट्रगल को दर्शाया गया है जो की रियल इवेंट पर आधारित है, फिल्म में मिडिल क्लास और उसके डेडिकेशन और संकल्प को दर्शाया गया है। दर्शको को फिल्म का एक्शन सीन और क्लाइमेक्स भी बहुत अच्छा लगा।

SARFIRA

फिल्म में अक्षय और राधिका की केमेस्ट्री कैसी है?

सरफिरा फिल्म में राधिका का रोल बहुत ही सपोर्टिव बीवी का है जो दर्शको को अच्छा लगा। फिल्म में अक्षय की माँ के कैरेक्टर को भी पसंद किया गया।

लोगों ने फिल्म को कितने स्टार्स दिए?

फिल्म सरफिरा को 80% लोगो ने 5 में 5प्वाइंट्स की रेटिंग दी है, 7 % लोगो ने 4 पॉइंट की रेटिंग दी है, और बाकि लोगो ने 1, 2 और 3 प्वाइंट्स की रेटिंग दी है। ज्यादातर लोगो को ये फिल्म पसंद ही आ रही है।

Exit mobile version