Site icon SHABD SANCHI

रीवा से बिलासपुर जा रहीं फिल्म अभिनेत्री पर ट्रेन में हमला, लूट का प्रयास

actress attacked in train

actress attacked in train

Film actress travelling from Rewa to Bilaspur attacked in train: रीवा से बिलासपुर जा रहीं छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार के साथ कटनी जंक्शन से पहले नकाबपोशों ने लूटपाट की।

जानकारी के मुताबिक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में कटनी से पहले आउटर पर घुसे बदमाशों ने अभिनेत्री से लूट की नाकाम कोशिश के बाद मारपीट भी की। ज्योत्सना ने इंस्टाग्राम पर व्यथा बताई और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि बदमाश ट्रेन में चढ़े और पर्स-मोबाइल छीनने लगे। लूट में नाकाम होने पर उनके चेहरे पर मुक्का मारकर घायल किया। कटनी जीआरपी ने सोशल मीडिया से वारदात की जानकारी होने के बाद जांच की बात कही।

Exit mobile version