Govinda Divorce News In Hindi, Reason: जाने माने एक्टर गोविंदा की पसर्नल लाइफ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। उसकी वजह है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका लगाई है। मीडिया खबरों के तहत सुनिता ने पति गोविंद के खिलाफ हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धाराओं के तहत आवेदन लगाए है। जिसमें व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग को आधार बताते हुए पति से तलाक की मांग अदालत के माध्यम से किया है।
38 साल के विवाह पर क्या लग जाएगा विराम
एक्टर गोविंदा का विवाह सुनीता के साथ 38 साल पहले हुआ था। यह कपल अब तलाक को लेकर लगातार चर्चा में है। मीडिया खबरों के तहत कोर्ट ने कथित तौर पर गोविंदा को 25 मई को समन भेजा था, लेकिन वे यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए, उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जबकि सुनीता अदालत की सभी कार्रवाई में मौजूद रही हैं।
गोविंद की जाने कितनी है दौलत
गोविंदा के दौलात की बात की जाए तो तकरीबन 150 से 170 करोड़ उनकी नेटवर्थ है। उनका जुहू बंगला जल दर्शन की कीमत 16 करोड़ से अधिक है। इतना ही नही मुंबई (रुइया पार्क, मड आइलैंड), कोलकाता, रैगड़ एवं लखनऊ में फार्महाउस-फ्लैट्स भी है। अब ऐसे में यह बात उठना लॉजिब है कि अगर सुनिता पति गोविंदा से तलाक लेती है तो उन्हे गोविंदा से कितनी दौलत मिलेगी, लेकिन बता दें कि अदालत या कानून में कोई तयशुदा रकम नहीं होती. तलाक की स्थिति में पत्नी को भरण-पोषण का अधिकार है और वह कई तरह के पहलुओं को देखकर अदालत तय करती है।
इस तरह का आधार
पति की आय और संपत्ति, पत्नी की आर्थिक स्थिति (कमाई, नौकरी, संपत्ति), शादी की अवधि (गोविंदादृसुनिता की शादी 1987 से है, यानी बहुत लंबी अवधि), जीवन स्तर जो विवाह के दौरान था, बच्चों-परिवार की जिम्मेदारी।
गोविंदा को देने पड़ सकते है 35 से 40 करोड़ तक
तलाक एवं भरण-पोषण को लेकर अगर पुराने अदालत के फैसले देखे तो आमतौर पर अदालतें पति की नेट इनकम का 25 प्रतिशत तक पत्नी को स्थायी भरण-पोषण के रूप में तय कर सकती हैं. अगर पत्नी की भी अच्छी आय है तो राशि कम हो सकती है. इसलिए गोविंदा को तलाक देने पर कितना पैसा देना होगा, यह अदालत तय करेगी और यह उनकी संपत्ति और कमाई पर निर्भर करेगा. वैसे कानून के जानकारों की माने तो 25 प्रतिशत के हिसाब से गोविंद को तकरीबन 35 से 40 करोड़ रुपये अपनी पत्नी को देने पड़ सकते हैं।