FII की जमकर खरीदारी, Nifty छुएगा आसमान, किन शेयरों में होगा बड़ा विदेशी निवेश!

भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेज़ी बनी रही और Nifty ने 25300 के लेवल तक आकर ट्रेड किया. हालांकि Nifty ने शुक्रवार को 25331 का डे हाई लगाने के बाद 25285 के लेवल पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में 104 अंकों की तेज़ी रही, जिसे Real Estate, Pharma और PSU Bank Stock ने लीड किया. निफ्टी की यह डेली और वीकली बेसिस पर अच्छी क्लोज़िंग कही जा सकती है. इस सप्ताह निफ्टी कुल 386 अंक याने 1.55% की बढ़ोतरी में रहा. बाज़ार की इस तेज़ी में विदेशी संस्थागत निवेशक याने FII अपनी भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि 07 अक्टूबर से अब तक FII नेट बायर्स बने हुए हैं.

इंडियन मार्केट में लौट रहे हैं FII

FII पिछले कई माह से लगातार भारतीय इक्विटी बेच रहे हैं. पिछली बार मंथली बेसिस पर FII जून 2025 में नेट बायर्स रहे थे, जब उन्होंने कैश सेगमेंट में 7,488.98 करोड़ रुपए की नेट बाइंग की थी. इसके बाद अगले तीन माह में FII ने लगभग 130 करोड़ रुपए के शेयर की बिकवाली की. लेकिन अब अक्टूबर माह की शुरुआत में माह के पहले तीन दिन बिकवाली करने के बाद एफआईआई 07 अक्टूबर से लगातार खरीदारी कर रहे हैं. हो सकता है कि FII अक्टूबर में नेट बायर रहें.

Nifty में आ सकती है नई तेज़ी

निफ्टी ने अब तक DII और रिटेलइन्वेस्टर्स के दम पर एफआईआई की हैवी सेलिंग को एब्सॉर्ब किया है और निफ्टी को 24400 से नीचे नहीं जाने दिया. NIFTY 50 इंडेक्स की हालिया रैली भी 24600 के लेवल से शुरू हुई है जो अब 25300 के करीब आ चुकी है. एफआईआई अगर बायर्स टर्न होते हैं तो यहां से निफ्टी को नई उड़ान मिल सकती है.

FII का एक पैटर्न देखने को मिलता है कि जब भी वे बाज़ार में खरीदारी करते हैं तो लगातार खरीदारी करते हैं. एफआईआई की खरीदारी जारी रह सकती है, क्योंकि ग्लोबल सिनेरियो भी बेहतर हो रहे हैं और भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत होने की भी संभावना बनी हुई है.

FII का साथ मिला तो Nifty 25500 के लेवल तक आसानी से पहुंच सकता है और संभावना तो यह भी बन रही है कि निफ्टी अक्टूब्ब्र सीरीज़ में 26000 के लेवल से ऊपर क्लोज़िंग दे सकता है.

FII इन लार्जकैप स्टॉक में कर सकते हैं खरीदारी

FII की बिकवाली कई माह से चल रही थी और इस दौरान भले ही बेंचमार्क इंडेक्स में तेज़ी रही हो लेकिन कुछ लार्जकैप स्टॉक में जान नहीं थी और उनमें तेज़ी नहीं आई, क्योंकि वे FII स्टॉक माने जाते हैं. एफआईआई बाइंग करते हैं तो वे लार्जकैप स्टॉक तेज़ी से बढ़ते हैं. ऐसे स्टॉक में बैंकिंग आईटी और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के स्टॉक हैं.

FII की खरीदारी में HDFC Bank Ltd, ICICI Bank Ltd, Jio Financial Services Ltd, Kotak Mahindra Bank Ltd, Infosys, TCS, Wipro, Bharti Airtel और RIL जैसे स्टॉक चमक सकते हैं क्योंकि ये FII के फेवरेट स्टॉक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *