Fighting over WhatsApp status in Rewa: रीवा के दढियान टोला में बुधवार रात वॉट्सएप स्टेटस को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की, जो सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।
दढियान टोला निवासी स्वाति सोनी ने बताया कि उनके परिवार और मोहल्ले के कुछ युवकों के बीच लंबे समय से वॉट्सएप स्टेटस को लेकर तनातनी चल रही थी। दोनों पक्ष एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए चुनौतीपूर्ण स्टेटस डाल रहे थे। बुधवार को रवि और रोहित सोनी के बीच इसी मुद्दे पर बहस हुई, जिसके दौरान रवि ने रोहित को दांत से काट लिया। इसके बाद रवि का साथी विक्की सोनी और पारस बाइक से स्वाति के घर पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि दोनों ने रोहित पर हमला किया और घर में घुसकर बेल्ट से मारपीट की। स्वाति ने आरोप लगाया कि उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई। घटना का वीडियो गुरुवार सुबह सामने आया, जिसमें मारपीट स्पष्ट दिख रही है।
थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि विक्की सोनी और पारस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर उकसावे और मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने और बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।