Site icon SHABD SANCHI

कैसी है ऋतिक की फाइटर? मूवी से पहले रिव्यु देखने में फायदा है

Fighter Movie Review in Hindi: सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 (Fighter Release Date) को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रिलीज़ होते ही फिल्म ने अपने जलवे बिखेरने शुरू कर दिए हैं. इस वक्त फिल्म को लेकर फैंस में काफी हाइप भी बना हुआ है. बता दें कि इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में होड़ मची हुई है. और हो भी क्यों न फिल्म की स्टोरी से लेकर क्लाइमेक्स सबकुछ ए-वन है. ऐसे में फिल्म वाकई कैसी है इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika ) स्टारर फाइटर एक पेट्रियोटिक फिल्म है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनुपम खेर और सुनील सिंह ग्रोवर जैसे सितारे नज़र आएं हैं. इस फिल्म का दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘फिल्म के अद्भुत कॉन्सेप्ट की सराहना करते हुए #FighterBaapEntertainer’

दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘

कमाल की फिल्म..
एक्शन, इमोशन, लव, एल्बम, स्क्रीन प्रेजेंस के साथ
बाप बाप होता है

ऐसे में एक बात तो कन्फर्म है कि इतने विवादों के बीच घिरे रहने के बावजूद फिल्म का दबदबा बन गया है.

Exit mobile version