Fight in Rewa over land dispute: रीवा में जमीन विवाद में मारपीट की शिकायत स्थानीय थाने में नहीं लिखे जाने पर पीड़ित एसपी कार्यालय आवेदन लेकर पहुंचा। पीड़ित अमृत लाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम बहुरीबांच, थाना चोरहटा ने बताया कि वह अपने स्वामित्व की भूमि पर मकान का निर्माण करा रहा था, लेकिन अभिनेन्द्र तिवारी और रीशू तिवारी निवासी ग्राम पुरैनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की।
उनके द्वारा मकान का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने घटना की शिकायत चोरहटा थाने में की लेकिन उसकी शिकायत नहीं लिखी गई, जिसके बाद वह आवेदन लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा।