मऊगंज में तिलकोत्सव के दौरान जमकर मारपीट, प्राणघातक हमले में महिला गंभीर

Fierce fighting during Tilkotsav in Mauganj

Fierce fighting during Tilkotsav in Mauganj: मऊगंज जिले के ग्राम घूरेहटा बड़ा टोला में तिलक कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद में एक महिला प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मऊगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में राजनंदन साकेत ने बताया कि ग्राम घूरेहटा बड़ा टोला निवासी गुलाबकली साकेत पड़ोस में ही तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, जहां तिलक के दौरान कुछ लोग शराब के नशे में एक लड़के से मारपीट कर रहे थे, जिन्हें कई महिलाओं ने मिलकर रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान गुलाबकली के सिर पर गंभीर चोट आ गई। जिससे वह घटना स्थल पर ही अचेत होकर गिर पड़ी। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए मऊगंज अस्पताल लाया गया है जहां से देर रात उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *