रीवा के लोही गांव में दो निजी कंपनी के कर्मचारियों के बीच हुई जमकर मारपीट, वायरल वीडियो

Fierce fight between two private company employees in Rewa

Fierce fight between two private company employees in Rewa: रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के लोही गांव में जिओ कंपनी के कर्मचारियों के साथ सीबीएल कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। यह घटना लोही टोल प्लाजा के समीप की बताई जा रही है। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद मामला थाने पहुंचा है। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि वायरल वीडियो लोही गांव का है जहां दो निजी कंपनी के कर्मचारी आपस में भिड़ गए इस दौरान जमकर मारपीट की गई। घटना के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मालूम पड़ा है कि वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आपस में झगड़ा हो रहा है। इस संबंध में थाने को अवगत कराया गया है। झगड़ा करने वाले जो लोग थे, वो दो कंपनियों का विवाद है। उसके संबंध में जांच की जा रही है। जो तत्थ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *