Site icon SHABD SANCHI

रीवा-शहडोल मार्ग पर यात्री बस और कार में भीषण टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Rewa-Shahdol road

Rewa-Shahdol road

Fierce collision between passenger bus and car on Rewa-Shahdol road: रीवा से शहडोल जा रही यात्री बस की कार से भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के भैसरहा पेट्रोल पंप के पास हुआ। सफारी कार पेट्रोल भरवाकर निकल रही थी, तभी तेज रफ्तार बस अचानक सामने आई और कार से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कार भी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।

हादसे में कार चालक रमेश जायसवाल के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। इसके अलावा बस की अगली सीट पर बैठे महेंद्र तिवारी और हरेंद्र कुशवाहा को भी गंभीर चोट आई है। अन्य यात्रियों को मामूली खरोच आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पिपरांव पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई शेषमणि मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से रामपुर नैकिन अस्पताल भिजवाया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि सफारी कार बिना नंबर प्लेट के क्यों थी और हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है। हादसे के बाद रीवा-शहडोल मार्ग पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और यातायात सुचारू रूप से चालू कराने में भी पुलिस की सहायता की।

Exit mobile version