रीवा में जश्न का माहौल: चिरहुला मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

Rewa News

आज पूरे देश में चारों ओर भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की धूम मची हुई है। राम के आने की खुशी में रीवा में भी खूब जश्न मनाया जा रहा है. रीवा की गलियां जहां एक ओर श्री राम के झंडों से गुलजार हैं वहीं दूसरी ओर मंदिरों में पूजन-अर्चन का सिलसिला भी लगातार जारी है। रीवा के प्रसिद्ध चिरहुला मंदिर में आज दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर में आज सुबह 5 बजे से ही भगवान चिरहुलानाथ के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी। वहीं रीवा के रामहर्षण कुंज में रामलला की भव्य आरती की गई है जहां आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे हैं। राम हर्षण कुंज मंदिर में विभिन्न मिष्ठानों के साथ भगवान को बिस्किट का भी भोग लगाया गया है।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर्व के उपलक्ष्य में 21 हजार दिये जलाए जाने हैं। जहां 21 हजार दियों से मंदिर परिसर जगमगा उठेगा। वहीं मंदिर में अखंड राम चरित मानस और कीर्तन का क्रम भी पूरे दिन जारी रहने वाला है। मंदिर में आज दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी है।

रीवा के पचमठा धाम मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना जारी है। जहां सुन्दरकाण्ड के पाठ, भजन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होने हैं। आज शाम को दीप जलाने के साथ ही पहली बार यहां सरयू व गंगा आरती की तर्ज पर बीहर नदी में भी महाआरती की जानी है। बता दें कि आज अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की झलक रीवा में भी देखने को मिल रही है। चिरहुला मंदिर और पचमठा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में आज शाम प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी पहुंचने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *