Female Youtuber Arrested : pakistan के लिए जासूसी, अपने ही वीडियो से फंसी Jyoti Malhotra 

Female Youtuber Arrested : ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत सरकार सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये हुए है। भारत में रहकर जो लोग पाकिस्तान में सूचनाएं भेज रहें हैं उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा नाम की महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति मल्होत्रा कौन है? भारत में कबसे रह रही हैं और क्योंकि गिरफ्तार हुई है? 

महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार | Female Youtuber Arrested

शनिवार को हरियाणा में हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले 6 यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। इसमें यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा और उसके पांच साथी शामिल हैं। यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा और उनके साथियों पर आरोप हैं कि वे भारत की खूफ़िया जानकारी पाकिस्तान को भेज रहें थे। इन सभी को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है।

ज्योति ट्रैवल विद की यूट्यबर है ज्योति मल्होत्रा,

दरअसल, ज्योति ट्रैवल विद नाम का यूट्यूब चैनल है। ज्योति मल्होत्रा (Female Youtuber Arrested) एक प्रसिद्ध यूट्यूबर है। ज्योति पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है। पर्यटन के उद्देश्य से वह चीन, बांग्लादेश, थाईलैंड, नेपाल, भूटान और यूएई का भी दौरा कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार, उसे पाकिस्तान की बेहतर छवि पेश करने का काम साैंपा गया था। वह अपने यूट्यूब के माध्यम से पाकिस्तान को अच्छा देश दिखा रही थी।

पाकिस्तान में है ज्योति मल्होत्रा का दोस्त 

बता दें कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का दोस्त पाकिस्तान में है। वह खुद भी तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की है। जब वह साल 2023 में में वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन में गई थी तब उसकी मुलाक़ात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों की बातें होने लगी। दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ी कि ज्योति उससे मिलने के बाद दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी।

पाकिस्तानी इंटेलीजेंस अधिकारियों से भी मिली 

ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान में पाकिस्तानी इंटेलीजेंस अधिकारियों से भी मुलाक़ात की थी। ज्योति अपने दोस्त दानिश के कहने पर ही अली अहवान से मिली। अली अहवान ने उसके घूमने फिरने और रहने का प्रबंध किया था। अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस और सिक्योरिटी के अधिकारियों से ज्योति की मुलाकात करवाई थी। बता दें कि अहसान उर रहीम उफ दानिश को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने जासूसी के आरोप में पर्सन नोन ग्राटा घोषित किया हुआ है। ज्योति को भी पर्सन नोन ग्राटा घोषित किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार दोपहर बाद उसे अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।

गिरफ़्तारी के बाद ज्योति ने कबूला सच 

गिरफ्तार महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ में अपने पाकिस्तानी जासूस होने का सच कबूल लिया है। ज्योति ने बताया कि कैसे पाकिस्तान को भारत की जानकारी दे रही थी। उसने बताया, ‘वह राणा शहबाज और शाकिर से भी मिली। उसने शाकिर का मोबाइल नंबर भी लिया और अपने मोबाइल में जट रंधावा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक न हो। वापस भारत आने के बाद व्हाटस एप, स्नैप चैट, टेलिग्राम के माध्यम से उन लोगों के संपर्क में रहने लगी। देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाने लगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *