Female teacher suspended for the third time in Satna: सतना जिले के मझगवां विकासखंड के प्राथमिक स्कूल साडा में पदस्थ शिक्षिका सरिता सिंह को तीसरी बार निलंबित किया गया है। उन पर दो महीने से स्कूल नहीं आने और उपस्थिति रजिस्टर में वाइटनर लगाकर हाजिरी दर्ज करने का आरोप है।
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, जांच कमेटी ने पाया कि सरिता सिंह 7 से 30 अप्रैल 2025 तक और 17 जून 2025 से लगातार स्कूल अनुपस्थित थीं। ग्रामीणों और सहकर्मी शिक्षकों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। संकुल केंद्र नकैला के अंतर्गत आने वाले इस स्कूल में ग्रामीणों की गवाही और अन्य शिक्षकों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया। यह पहला मौका नहीं है जब सरिता सिंह पर कार्रवाई हुई हो। जुलाई 2024 में भी उन्हें अनुपस्थिति के कारण निलंबित किया गया था। उस समय उन्होंने अपनी जगह एक अन्य शिक्षक को नियुक्त कर दिया था। इसके अलावा 2023 में भी उनकी एक वेतन वृद्धि रोकी गई थी।