Panipat/Haryana: सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 2 दिन पहले मॉर्निंग असेंबली के बाद स्कूल लगा था। इसी में कक्षा 8वीं में संस्कृत की टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही ने लेक्चर लिया। इस लेक्चर के दौरान टीचर ने बच्चों को कलमा पढ़ाया। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे जब घर पहुंचे तो कलमा गुनगुनाने लगे। यह सुनते ही परिजनों ने बच्चों से जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि स्कूल में मैडम ने सिखाया है।
हरियाणा में पानीपत शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक महिला टीचर द्वारा 8वीं क्लास के बच्चों को कलमा पढ़वाने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चों ने घर जाकर कलमा गुनगुनाया। इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई। अभिभावक एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल में टीचर के खिलाफ शिकायत की। शिकायत पर महिला टीचर को तुरंत स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है। मामला बिगड़ने की आशंका पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
क्लास में पढ़ाया कलमा
मिली जानकारी के अनुसार, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 2 दिन पहले मॉर्निंग असेंबली के बाद स्कूल लगा था। इसी में कक्षा 8वीं में संस्कृत की टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही ने लेक्चर लिया। इस लेक्चर के दौरान टीचर ने बच्चों को कलमा पढ़ाया। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे जब घर पहुंचे तो कलमा गुनगुनाने लगे। यह सुनते ही परिजनों ने बच्चों से जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि स्कूल में मैडम ने सिखाया है। इसके बाद आसपास के सभी अभिभावकों ने आपस में बातचीत की।
शिकायत के बाद स्कूल से निकाला
शनिवार को 8वीं कक्षा के बच्चों के अभिभावक और हिंदू महासभा के सदस्य स्कूल पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। काफी देर तक स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और टीचर के बीच बातचीत चलती रही। अभिभावकों ने स्कूल में कहा कि ऐसी हरकतें सहन नहीं की जाएंगी। उन्होंने महिला टीचर को स्कूल से निकालने की मांग रखी। इस पर स्कूल प्रिंसिपल ने परिजनों को सहयोग का आश्वासन दिया और उनकी मांग पर महिला टीचर को स्कूल से निकाल दिया। प्रिंसिपल ने इस वाकये के लिए माफी भी मांगी।
मुस्लिम शिक्षिका नाम माही क्यों ?
प्रिंसिपल ने कहा कि टीचर अपनी इस हरकत पर शर्मिंदा थी और उसने माफी मांगी है। अभिभावकों की मांग पर टीचर को स्कूल से हटा दिया गया है। आरोपी महिला टीचर के नाम को लेकर जब अभिभावकों ने सवाल पूछा तो प्रिंसिपल ने बताया कि उसका नाम काफी बड़ा है, इसी वजह उसे माही बुलाते हैं। रजिस्टर में उसका असली नाम ही है।