Site icon SHABD SANCHI

MP: 14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

balaghat news

balaghat news

Balaghat News: बालाघाट एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चिचरंगपुर जंगल में केबी डिवीजन के नक्सलियों का गिरोह मौजूद है. जिसके बाद हॉक फ़ोर्स के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया. इस दौरान दो संदिग्ध दिखाई देने पर हॉक फ़ोर्स की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इसमें हार्ड कोर महिला नक्सली सांजती पकड़ी गई. हालांकि एक नक्सली भागने में सफल रहा.

MP Balaghat News: बालाघाट पुलिस ने शुक्रवार, 6 सितंबर को 14 लाख की इनामी महिला नक्सली एसीएम सांजती को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला मध्यप्रदेश में नक्सली गतिविधियों के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास जैसे 6 गभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. इसे तीन राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सरकार ने इसे पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया था. पुलिस ने महिला नक्सली के पास से पिस्टल, कुल्हाड़ी, मैगजीन और सामान बरामद किया है.

बालाघाट एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चिचरंगपुर जंगल में केबी डिवीजन के नक्सलियों का गिरोह मौजूद है. जिसके बाद हॉक फ़ोर्स के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया. इस दौरान दो संदिग्ध दिखाई देने पर हॉक फ़ोर्स की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इसमें हार्ड कोर महिला नक्सली सांजती पकड़ी गई. हालांकि एक नक्सली भागने में सफल रहा. बालाघाट एसपी ने आगे कहा कि हॉक फ़ोर्स की टीम जब महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लेकर आ रही थी, इसी बीच केबी डिवीजन के अन्य नक्सलियों ने उसे छुड़ाने के लिए फायरिंग की. जिसमें हॉक फ़ोर्स की टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. नक्सलियों की ओर से 30 से 40 राउंड फायर किए गए। जवाबी हमले में खुद बचाते हुए अँधेरा और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए.

बात दें कि पकड़ी गई महिला नक्सली सांजती कान्हा-भोरमदेव के खटिया मोचा दलम की एरिया कमेटी की सदस्य है. जिस पर मध्यप्रदेश सरकार ने 3 लाख, छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख और महाराष्ट्र सरकार ने 6 लाख का इनाम घोषित किया था. नक्सली माहिला पर मध्यप्रदेश में मुखबिरों की हत्या, हत्या का प्रयास जैसे 6 गंभीर मामले दर्ज थे. वहीं अन्य राज्यों में उस पर दर्ज मामले की जानकारी बालाघाट पुलिस जुटा रही है.

Exit mobile version