Site icon SHABD SANCHI

सीधी में महिला प्रधान आरक्षक की बेसबाल से पीट-पीट कर हत्या, राजकीय सम्मान से विदाई

सीधी। एमपी के सीधी में महिला प्रधान आरक्षक की बेसबाल से पीट-पीट कर हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। महिला पुलिस कर्मी की पहचान 38 वर्षीय सबिता साकेत के रूप में की गई है। आरोप है कि महिला के पति वीरेन्द्र ने उसकी हत्या कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना तब हुई जब महिला पुलिस कर्मी डूयुटी करके घर पहुची थी और पति से उसका विवाद होने लगा। इसी बीच पति ने बेसबॉल से महिला पर हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया और आरोपी फरार हो गया।

कमर्जी थाने में पदस्थ थीं सबिता

महिला प्रधान आरक्षक सबिता साकेत सीधी जिले के कमर्जी थाना में पदस्थ थी। वह सीधी के पुलिस लाइन में रहती थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात वह 9 बजे तक थाना में डुयूटी की और फिर घर चली गई। रात में उसका पति से विवाद शुरू हो गया और विवाद मारपीट में बदल गया। मृतिका की बेटी का कहना है कि घटना के दौरान वह नानी के घर में थी। वह मां से फोन पर बात कर रही थी। इसी बीच मां और पापा का झगड़ा होने लगा। उन्होने मारपीट किया और उनकी मौत हो गई। महिला का पति पेश से ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि उसके पति की खुद की गाड़ी थी, जिसे उसने जल संसाधन विभाग में लगाया है। जहां वह ड्राइवर का काम करता है।

राजकीय सम्मान के साथ विदाई

इस घटना से परिवार के साथ ही पुलिस महकमे में शोक की लहर है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया है। रीवा रेंज के डीआईजी हेंमत चौहान के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए जिले में नाकाबंदी की गई है।

Exit mobile version